पटना: राजस्व भूमि सुधार के काफी प्रयास के बाद भी भूमि सुधार से संबंधित कार्य सुधरने का नाम नहीं ले रहा। लगातार राजस्व भूमि सुधार को बदनाम करने की जा रही है साजिश।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

पटना सदर अंचल कार्यालय के CO अंचल अधिकारी पटना सदर एवं बेल्टोन ऑपरेटर सुभाष कुमार की अपनी मनमानी।

सूत्रों के अनुसार अंचलाधिकारी पटना सदर के सहमति से बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार के द्वारा डोंगल का किया जा रहा है गलत तरीके से उपयोग

- Sponsored Ads-

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना।

बिहार न्यूज़ लाइव पटना:अंचल अधिकारी पटना सदर एवं बेल्ट्रान अप्रेटर सुभाष कुमार अपने कार्यालय से रहते हैं नदारद जनता का कार्य का नही हो रहा है ससमय निष्पादन करने के लिए कौन इससे साबित होता है कि बेल्टोन ऑपरेटर सुभाष कुमार के द्वारा चलाए जा रहे हैं भूमि सुधार कार्यकाल इसमें अंचल अधिकारी का नहीं है कोई कार्य। पटना सदर् अंचलाधिकारी के करीबी माने जाते हैं बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार। अंचल कार्यालय के पिछले भाग में शाम 6:00 बजे के बाद लगा रहता है ज़मबाड़ा। शाम 6:00 बजे बके बाद होता है सेटिंग वेटिंग का खेला कार्यालय के दौरान आवेदक करता ऑपरेटर को खोजते खोजते थक जाते हैं!

 

लेकिन ऑपरेटर कार्यालय से रहते नदारद रहने के बावजूद भी बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार का बनाया जाता है दैनिक उपस्थिति आखिर इनका कारण कौन?
अंचल अधिकारी पटना सदर के सहयोग से सुभाष कुमार के द्वारा किया जाता अपना मनमाना कार्यपटना सदर अंचल कार्यालय के बेल्टोन ऑपरेटर सुभाष कुमार ऑपरेटर का डोंगल और अंचल अधिकारी का डोंगल बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार के रहने के पास भी लोगों को एवं आवेदन करता को दैराने का किया जाता है कार्य। सप्ताह में 7 दिन कार्यालय में बैठने के बजाए मात्र 1 दिन सोमबार को किया जाता है ड्यूटी बेल्ट्रॉन ऑपरेटर के द्वारा।

 

वो भी सोमबार को कैम्प के दौरान। बाकी दिन जनता लगाते रहे चक्कर लेकिन जनता का कोई सुनने वाला नही अंचलाधिकारी पटना सदर को कार्यालय में नही रहने के बावजूद आवेदन करता को कार्यालय का लगाना पड़ता है चक्कर। राजस्व भूमि सुधार के काफी प्रयास के बाद भी भूमि सुधार से संबंधित कार्य सुधरने का नाम नहीं ले रहा। अंचलाधिकारी पटना सदर एवं बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार के अपनी मनमानी सूत्रों के अनुसार दाखिल खारिज आवेदन कर्ता को आए दिन लगातार दौड़ाया जाता है। अंचल कार्यालय का चक्कर। सबसे बड़ी बात यह है कि बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार ऑफिस आने में कतराते है सप्ताहिक ड्यूटी सोमवार को कैंप के दौरान काउंटर पर नजर आते हैं एवं बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष द्वारा कार्यालय बंद हो जाने के बाद भी शाम 6:00 बजे के बाद होता है दलालों के द्वारा होता है

 

सेटिंग वेटिंग पैसों का बड़ा खेला। आखिर इतने सारे भारी मात्रा में आबेदन कर्ता हो रहे है पटना सदर अंचल कार्यालय के शिकार बिहार सरकार के आला अधिकारी का क्या है मजबूरी के अंचल अधिकारी पटना सदर एवं बेल्ट्रॉन ऑपरेटर सुभाष कुमार के द्वारा अब तक नहीं की जा रही कोई करवाई।दूसरी और पत्रकारों में अंचलाधिकारी पटना सदर को पटना के पत्रकार द्वारा फ़ोन करने पर अंचलाधिकारी द्वारा फ़ोन नही उठाया जाता है नजर अंदाज किया जाता है

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article