छपरा : लोकतंत्र का मान बढ़ाने और एक मजबूत शासन व्यवस्था के निर्माण के लिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह अपील शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मैटरनिटी सेंटर के संस्थापक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने आम लोगों से की।
डॉ. अनिल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आगामी 6 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को घर से बाहर निकलकर बूथ तक जाना चाहिए और मतदान कर अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, तथा सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। चारों ओर चुनावी माहौल है और हर स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अनेक लोग अपने स्तर से संदेश फैलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ. अनिल ने कहा कि “हर मत की अपनी कीमत है, इसलिए मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”
