पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर को मिली मोबाइल पर जान से मारने की धमकी
सीवान । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भ्रस्टाचार के खिलाफ मुखर रूप से आवाज उठाने वाले विक्रम कुंवर को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल नंबर 9334383038 से पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर के मोबाइल नंबर 9934039970 पर दिन मे 2 बजकर 21 मिनट पर कॉल आया और कॉलर ने मा बहन की गाली देते हुए कहा कि बहुत भरस्टाचार का मुद्दा उठाव् तार, उपाय कर देम। केहू न बचाई।
कॉल आने के बाद पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने लिखित रूप से इसकी शिकायत नगर थाने मे दर्ज करा दिया है। उन्होंने कहा कि वे नए अतिथि भवन मे बैठे थे तो उन्हे धमकी दी गयी है। वे धमकी से डरने वाले नही है। भ्र्ष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। श्री कुंवर ने पुलिस से मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी कॉलर को पकड़कर कारवाई करे।