ब्रह्मा मंदिर में होगा फाग महोत्सव आज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • ब्रह्मा जी का विशेष श्रृंगार आज
    (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर में रविवार को विक्रम संवत् 2082 के शुभारंभ एवं चैत्र नवरात्रि स्थापना दि के उपलक्ष्य में फाग महोत्सव मनाया जाएगा ।
    बताया जाता है कि नवसंवत्सर पर ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। ब्रह्मा मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के प्रातः ब्रह्मा जी एवं गायत्री माता का भगवा श्रृंगार व फूल बंगला सजाया जाएगा । दोपहर को मंदिर में ही विष्णु लक्ष्मी जी बंसत झांकी के भव्य फाग महोत्सव मनाया जाएगा । पुजारी वशिष्ठ परिवार ने बताया कि इस मौक़े पर महाआरती भी की जाएगी ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment