अजमेर: ब्रह्मा की पहली पत्नी सावित्री माता का मेला आज….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि मेले की व्यवस्था देख रहे

* मेले पुलिस व्यवस्था का माकूल इन्तज़ाम 

- Sponsored Ads-

* महर्षि की व्यक्तिगत रुचि से मेले पहली बार इन्तज़ाम 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) मंदिरों की नगरी पुष्कर के  भादवों प्रमुख मेलों में से एक रत्नागिरी पर्वत पर स्थित जगत पिता ब्रह्माजी की पहली धर्मपत्नी सुहागदात्री सावित्री माता मंदिर में माता का जागरण शुक्रवार की रात्रि को हुआ ।  जिसमें स्थानीय कलाकारों ने माता के भजनों की प्रस्तुति दी । जिसमें कई कलाकारों ने भजन गाकर  शंमा बांध दी।जबकि  प्रमुखतः मेला शनिवार को  भरेगा।

सावित्री माता मंदिर के पुजारी कमल, कैलाश मिश्र ने बताया की इस वर्ष भीड़ को देखते हुए निज मंदिर में किसी को प्रवेश नही होगा। सभी को साधारण भक्त बनकर दर्शन करने होंगे। 

मेले में पुष्कर सहित आस पास के गांवो के हजारों महिला पुरूष भाग लेगें। बताया कि सुहागिने अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है तथा युवतियां सुयोग्य वर प्राप्त करने के लिए मां सावित्री की इस दिन पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगती है। बताया कि पुजारी परिवार द्वारा माता की 7 झांकियों के स्वरूपों में अलग-अलग श्रृंगार किया जाएगा।

 

मंदिर एवं तलहटी में मेले को सफल भरवाने के लिए  नगरपालिका द्वारा अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया है।  नगरपालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि पहली बार स्वयं अपने सहयोगी पार्षद कमल रामावत ,भाजपा महामंत्री अरूण वैष्णव , मुकेश जाखेटिया आदि के साथ घूम घूम कर व्यवस्था के दे रहे हैं ।

 

मेले की ख़ास बात यह रही कि पालिका प्रशासन द्वारा पहली बार मेले में उद्घोष भी लगाये गये हैं । ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । महर्षि की माँग पर पुलिस प्रशासन का भी इन्तज़ाम किया गया है ।गौरतलब है कि मेले में हजारों की तादात में राजपूत महिलाये इस दिन मां की पूजा करती है। जो शुक्रवार की दोपहर से शुरू हो गई ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article