भागलपुर: अकबरनगर में बड़े पैमाने पर बन रहा था नकली नारियल तेल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

– नकली तेल बनाने पर बड़े ब्रांड के कम्पनी को लगा रहा था चूना

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर :थाना क्षेत्र के बाजार के समीप में असली कंपनी के रैपर और डिजाइन लगाकर नकली नारियल के तेल व शेम्पू का अवैध धंधा करने का खुलासा हुआ है। यह खुलासा मैरिको इंडिया कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह के सूचना पर हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस में दलबल के साथ मौके पर पहुंच छापेमारी की। कार्रवाई के प्रथम चरण में कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अकबरनगर में कुछ लोग उनके कंपनी का रैपर डिजाइन का गलत इस्तेमाल कर कई महीनों से नारियल तेल व शेम्पू का अवैध धंधा कर रहे है।

- Sponsored Ads-

 

जिसकी सूचना शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद शुक्रवार को अकबरनगर बाजार स्थित शंकर मंडल के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में जैस्मिन तेल, पाऊच शैंपू ,रैपर वह खाली बोतल बरामद किया । जिसमें भरा हुआ जैस्मिन तेल 90 एमएल 606 पीस, खाली बोतल 90 एमएल 1670 पीस, ढक्कन 1800 ,रेपर 273 व अन्य छोटा रेपर 3730 हेड एंड शोल्डर शैंपू 2880 पीस बरामद किया गया। कम्पनी ने दावा किया है कि आरोपी द्वारा उनके कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। बता दे की शंकर मंडल के घर में फर्जी आधार कार्ड और फर्जी नाम बताकर कपड़ा बेचने को लेकर मकान किराये पर लिया था।

 

कपड़ा बेचने की आड में नकली जैस्मिन तेल तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रहा था। जिसकी भनक कंपनी के जांचकर्ता को लगा सारे सामान बरामद किया। वही कारोबारी मौके पर से फरार हो गया वही मकान मालिक शंकर मंडल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरिको इंडिया लिमिटेड कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार ने इस बाबत मामला दर्ज कराया है। आवेदन के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article