अररिया: एडीजे सह डीएलएसए सेक्रेटरी धीरेन्द्र कुमार के तबादले पर 25 को होगा विदाई समारोह

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

एडीजे सह डीएलएसए सेक्रेटरी धीरेन्द्र कुमार के तबादले पर 25 को होगा विदाई समारोह

– बैठक में डीएलएसए के सभी पैनल अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:।सिविल कोर्ट अररिया के एडीजे सह डीएलएसए सेक्रेटरी धीरेन्द्र कुमार का तबादला बिहारशरीफ कोर्ट में पोक्सो जज के रुप में किये जाने को लेकर सोमवार को डीएलएसए के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस बावत सिविल कोर्ट स्थित मध्यस्थता केंद्र में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक उपरांत डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आगामी 25 मई के दोपहर एक बजे मध्यस्थता केंद्र परिसर में सादे समारोह में विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से श्रवण कुमार झा के अलावा ललन कुमार झा, पंकज कुमार मिश्रा, मो परवेज़ आलम, सीतेश कुमार सिन्हा, जयकुमार यादव, मीना कुमारी, कुमारी कामिनी, अनमना, सोहन लाल ठाकुर व विनीत प्रकाश उपस्थित दिखे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article