समस्तीपुर: खानपुर बाजार स्थित नवदीप टाइम्स कोचिंग क्लासेस में दशवी क्लास के छात्र छात्राओं को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बच्चे परीक्षा में करें समय का पूरा उपयोग—पूर्व डीजीपी बी के रवि।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित नवदीप टाइम्स कोचिंग क्लासेस में दसवीं क्लास के छात्र-छात्राओं को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टर लाल बाबू की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित 10 वीं के परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बी के रवि ने कहा कि परीक्षा के दौरान पूरे समय का सदुपयोग करना चाहिए।तथा सभी प्रश्नों के उत्तर सही सही लिखना चाहिए तथा लेखनी शुद्ध,साफ और स्पष्ट होना चाहिए।ताकि परीक्षक आपको पूरा अंक दे सकें।उन्होंने कहा कि 10 वीं की परीक्षा आपके जीवन की पहली सीढ़ी हैं।इस पहली सीढ़ी के परीक्षा में अच्छे से पास करना है और लक्ष्य की ओर अग्रसर होना है।उन्होंने कहा कि आप पढ़ लिखकर एक आदर्श नागरिक बनें और देश की सेवा करें।यही शुभकामना है मेरी।
कार्यक्रम को जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,हेमंत कुमार राय,खानपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा,शिक्षक संजय कुमार,कन्हैया झा,निदेशक नीतीश कुमार,शिक्षक अभिमन्यु कुमार आदि ने संबोधित किया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम के अंत में संस्था के मुख्य निदेशक दीपक कुमार द्वारा सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कलम देकर सम्मानित किया और कहा कि इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर परचम लहराना है।इसके लिए जरूरी है की दिए गए टिप्स का पूरा ध्यान रखना है।

उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता ” हार नहीं मानूंगा,रार नहीं ठानूंगा” की पाठ करते हुए बच्चों को विदा किया।विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर अमर कुमार,रामप्रवेश सहित सैकड़ों बच्चें और अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article