हाजीपुर: दो शिक्षिका की सेवा निवृत्ति पर विदाई-सह-सम्मान समारोह आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: _डॉ० संजय (हाजीपुर) -स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय, बड़ी यूसुफपुर में शिक्षिका, शोभा कुमारी तथा राज कुमारी की सेवा निवृत्ति पर प्रधानाध्यापक,रामप्रीत चौधरी के निर्देशन में विद्यालय परिवार द्वारा विदाई-सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें दोनों शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र, बुके तथा गीता प्रदान कर भावभीनी विदाई-सह-सम्मान किया गया।

 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि शोभा कुमारी तथा राज कुमारी ने कार्यकाल के क्रम में पूरी निष्ठा के साथ बच्चों को पढायी-लिखाई हैं जो प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है।

- Sponsored Ads-

 

समय से विद्यालय आना और इमानदारी के साथ कर्तव्य का पालन की हैं।विद्यालय परिवार इनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना करता है। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article