– किसी ने शेरों- शायरी तो किसी ने संघर्ष व मेहनत की बात कह कर बांधा समां
बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर :
थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक के समीप सक्सेस पॉइंट संस्थान में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ ही दसवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। इसके पूर्व संस्थान में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें दिव्या साक्षी, अमृता व महेश ने 99 अंक लाकर प्रथम, प्रणव व सन्नी ने 97 अंक लाकर द्वितीय व 96 अंक लाकर दुर्गेश, सुमित, सुमन व अनिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शुक्रवार को देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में नन्दनी, स्वेता व मनीषा ने मैंने पायल है छमकाई गाने पर नृत्य प्रस्तुत की। इस अवसर पर करीब एक दर्जन छात्र- छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी को परिश्रम करते हुए अपनी कक्षा के बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। वही परी व अमित ने संघर्ष व मेहनत पर शायरी बोलकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इसके अलावे काजल, मुस्कान, रिया, शुभम, आनंद, विश्वजीत, प्रणव, सुमन, सागर आदि लोगो ने भी अपनी प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। सफल विद्यार्थियों को संस्थान के संचालक व आयोजक समिति ने मेडल व पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्सव, रॉकी, अनुज, सौभाग्य, सुमित, अमनदेव, आनंद, दीपक, नयन, आयुष, छोटू आदि लोग मौजूद थे।