अकबरनगर: आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज कप प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में फ़रका की टीम 1-0 से विजयी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसडीओ त्रिवेणीगंज सुपौल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

बिहार न्यूज़ लाइव /अकबरनगर ::मोहित कुमार नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मैच रविवार को खेला गया। जिसमें फ़रका की टीम 1-0 से विजयी रही। फरका की टीम विजई होकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इससे पहले टूर्नामेंट सहित आजाद किला मैदान का विधिवत उद्घाटन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह त्रिवेणीगंज सुपौल में एसडीओ के पद पर पदस्थापित जेड हसन, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नसर आलम, नगर पंचायत अकबरनगर की अध्यक्षा किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसडीओ जेड हसन ने फुटबॉल में किक मारकर किया। इस दौरान उद्घाटनकर्त्ता जेड हसन ने भूमि दाता गणेश चौधरी को माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही उद्घाटन में आए अतिथियों का आयोजक समिति द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं उद्घाटनकर्त्ता जेड हसन को नगर पंचायत की अध्यक्षा ने बुके देकर स्वागत की।

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान संबोधन करते हुए उद्घाटनकर्त्ता जेड हसन ने कहा कि एथलेटिक्स एवं फुटबॉल दोनों का संबंध सगे भाई की तरह है। जो व्यक्ति जितना बढ़िया एथलेटिक्स होगा वह उतना ही बेहतरीन फुटबॉल खेलेगा। हर इंसान को अपने जीवन में कुछ ना कुछ खेल जरूर खेलना चाहिए। अब गांव स्तर पर भी खेल के क्षेत्रों में काफी बढ़ावा देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने खेल से जुड़े हर गतिविधियों में अपनी ओर से सहयोग करने की बात कही। वही फरका बनाम बरियारपुर के बीच खेले गए उद्घाटन मैच काफी रोमांच भरा रहा। पहले हाफ तक दोनों टीम गोल करने के लिए जद्दोजहद करती रही।

 

दूसरे हाफ में फ़रका की टीम के 14 नंबर जर्सी पहने खिलाड़ी चंदन कुमार ने गोल मारकर अपने टीम को बढ़त दिला दिया। जो मैच समाप्ति तक कायम रहा।हलाकि बरियारपुर की टीम भी मैच के अंत समय तक गोल करने के लिए विपक्षी टीमों पर लगातार अटैक करती रही। लेकिन अंततःह गोल करने में सफल नहीं हो पाई। वही मैच के दौरान दर्शकों का भी खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग मिलता रहा। खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए फरका टीम के गोलकीपर चंदन कुमार को आयोजक समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में रेफरी की भूमिका संजीव चौधरी एव लाइनमैन की भूमिका में साजन कुमार एवं अशोक ठाकुर ने निभाया।

 

आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को किशनपुर बनाम एनटीपीसी कहलगांव के बीच खेला जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी प्रियरंजन, जगदेव प्रसाद यादव, निशिकांत यादव, वार्ड पार्षद गणेश साह, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, मो असगर, मो सकील, नन्हे, कैसर आदि अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सोनू, अमरजीत, रवि, अमन, सुरेंद्र, मुकेश, रितिक,विक्रम सहित समस्त ग्रामवासी लगे हुए हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article