सारण:अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डोरीगंज:गरखा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा फोरलेन गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई।मृतक की पहचान विष्णुपुरा गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अजय सिंह के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय सिंह बाइक से मशीन लेकर खेत में दवा का छिड़काव करने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी किसान को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

- Sponsored Ads-

हालांकि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मृतक अजय सिंह के परिवार में एक पुत्र और दो नाबालिग पुत्रियां हैं। वे खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठीक इसी स्थान पर करीब एक वर्ष पूर्व उनके पिता रामदेव सिंह की भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। एक ही परिवार में दूसरी बार हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


ग्रामीणों में इस बात को लेकर गहरी चिंता है कि अब इस परिवार का गुजर-बसर कैसे होगा। घटना के बाद देर शाम तक घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही।इधर हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment