बिहार न्यूज़ लाइव /सिकटी। इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के प्रकाशन के साथ ही छात्रों व अभिभावकों में खुशी देखी गयी. परीक्षा की तीनों संकायों में प्रखंड क्षेत्र में रहा छात्राओं का दबदबा. इसका सबसे बड़ा परीक्षा परिणाम में देखने को मिला.
ऐसा ही परिणाम वाणिज्य संकाय में रमाकांत चन्द्रकला महाविद्यालय बरदाहा की छात्रा निशा रॉय, पिता शिव प्रसाद राय,ग्राम डैनिया कुठहरा,पंचायत मजरख़ की एक किसान परिवार की बेटी ने 431 (86%) अंक प्राप्त कर महाविद्यालय सहित पूरे प्रखंड में वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं.
उनके पिता एक साधारण किसान हैंवउनकी माता गृहणी हैं.निशा ने अपनी पढ़ाई ग्रामीण परिवेश में रह कर रमाकांत चन्द्रकला महाविद्यालय से पूरी की. उसने बताया की आगे B.Com कर बैंकिंग क्षेत्र में जाने की इक्षा जताई . इस सफलता के लिए निशा ने अपने माता पिता एवं शिक्षकों का अहम योगदान बताया. समस्त महाविद्यालय ने निशा को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
रमाकांत चन्द्रकला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक उज्ज्वल आनंद ने इस सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को बधाई दिया.