सारण: बंद पड़े ट्यूबवेल के चालू होने से किसानों में खुशी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: इसुआपुर। प्रखंड के निपनिया पंचायत में बर्षों से बंद पड़े दो ट्यूबवेल के चालू हो जाने से किसानों में खुशी व्याप्त है । किसानों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय के इस सराहनीय कार्य के लिए पहल किए जाने पर उन्हें धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया है।

 

कर इश्क सुदर्शन राय प्रीतम राय चंदेश्वर राम पुकार राम चंडी से योगेंद्र सिंह गुड्डू राय पूजा राय भूपेंद्र राय को अन्य का कहना था कि पूर्व में इस बोरिंग से लगभग 200 बीघा जमीन का पटवन होता था। इस स्टेट बोरिंग के बंद होने से हम लोगों को महंगे दामों पर खेतों की सिंचाई करवानी पड़ती थी। लेकिन इस के चालू हो जाने से हम लोग कम खर्चे में ही खेती की पटवन कर लेंगे। वहीं मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय ने कहा कि उनका यह बर्षों पुराना सपना था कि जैसे ही अवसर मिलेगा वे इस बन्द पड़े ट्यूबेल को शुरू करवाएंगे ।लेकिन पैसे की कमी की वजह से काम में कुछ विलम्ब हुआ।

- Sponsored Ads-

 

साथ ही कहा कि इस गांव में ट्यूबवेल के दो यूनिट हैं। यूनिट नंबर एक पर काम चल रहा है। जिसमें 3 लाख रुपए का खर्च है। दूसरे यूनिट के पानी से खेतो की सिचाई हो रही है । लेकिन उसके लिए नाला नहीं है। जिसके वजह से पाइप द्वारा ही पानी खेतों में भेजा जा रहा है। उनका कहना था कि बहुत जल्द ही नाले की भी व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने विभाग को लिखा है।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article