भागलपुर: अंडरपास निर्माण की माँग को लेकर किसानों ने फोरलेन बाईपास का रोका काम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

अंडरपास निर्माण की माँग को लेकर किसानों ने फोरलेन बाईपास का रोका काम

एक घंटे तक कार्य बाधित रहने के बाद पहुंचे मैनेजर, दिया आश्वासन होगा अंडरपास का निर्माण

- Sponsored Ads-

अंडरपास निर्माण होने से दस गांव के किसानों को मिलेगी सुविधा

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को एक घंटे तक निर्माण कार्य बाधित कर दिया। दरअसल गौरीपुर मौजा में पडने वाले लगभग दस गांव खेरैहिया, बसंतपुर, हरियो, फुलवरिया, गौरीपुर, रसलपुर आदि के किसानों का रास्ता बाईपास निर्माण होने से अवरुद्ध हो रहा है। लगभग दस गांव के किसानों को करीब पांच से छह किलोमीटर की दूरी तय कर अपने खेत पर आना जाना करना पड़ेगा।

 

जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ आने जाने मे ज्यादा समय भी लगेगा। अंडरपास निर्माण करने की मांग को लेकर रविवार को किशोरी सिंह, फूलों यादव, सोनी सिंह, संजय सिंह,कृष्णानंद सिंह सहित अन्य किसानों ने बाईपास निर्माण कार्य एक घंटे तक रोक दिया। किसानों द्वारा सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की सूचनाओं पर फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य करा रही कार्य एजेंसी के मैनेजर एन के नायर मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत किया। बातचीत के बाद किसानों को आश्वासन दिया कि इसको लेकर ठोस पहल की जा रही है किसानों के हित को देखते हुए अंडरपास का निर्माण कार्य होगा। किसानों का कहना है कि बाईपास निर्माण कार्य हो जाने से हम लोगों के खेत पर ट्रैक्टर इस रास्ते से नहीं जा सकेगी।

 

जिस वजह से हम लोगों को पांच से छह किलोमीटर की दूरी तय करने खेत पर जाना पडेगा। जिस वजह से हम लोगों को आर्थिक नुकसान होगा। यदि निर्माणधीन फोरलेन बाईपास पर अंडर पास का निर्माण कर दिया जाए तो लगभग दस गांव के किसानों का ट्रैक्टर सीधे खेत पर पहुंच सकेगा और वहां से आसानी से अपना अनाज सहित खेत से सम्बंधित कार्य हो सकेगा।जिससे किसानो को सुविधा होगी।

 

वहीं सूचना पर पहुंचे फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के मैनेजर के आश्वासन के बाद किसान माने। किसानों का कहना है कि मैनेजर ने पहुंचकर अंडर पास निर्माण की मांग को लेकर ठोस पहल करने की बात कही है। यदि इस ओर कोई ठोस पहल नहीं किया जाएगा तो फिर से अंडर पास निर्माण की मांग को लेकर निर्माण कार्य बाधित किया जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article