हाजीपुर: नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्यपार्षद तथा वार्ड पार्षदों के लिए सम्मान समारोह आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय( हाजीपुर)- हाजीपुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षदों के लिए भाजपा द्वारा रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर हाजीपुर के विधायक,अवधेश सिंह ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षदों को पुष्पमाला तथा अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह के बाद नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, संगीता कुमारी ने मीडिया के सवालों के उतर में कहा कि बरसात के दिनों में पानी के निकासी की समस्या रहती है जिसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा। पूर्व काल में वार्ड पार्षदों के कहने पर कि नाला, सड़क यहाँ-से- वहाँ तक हो जाना चाहिए, निर्माण होता था, किन्तु इस बार स्वरूप कुछ अलग होगा ।

 

सभी काम योजनाबद्ध तरीके से ही होगा।विभिन्न मुख्य चौक- चौराहे पर जाम की समस्या पर विचार किया जाएगा। कोरोना की आशंका को देखते हुए हम तैयार हैं,सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल में व्यवस्था हमारे स्तर से होगी।उचित कदम उठाये जाएंगे। सौन्दर्यीकरण का खास ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा बचे हुए वार्ड में इस बार लगाये जाने के लिए पूरा प्रयास रहेगा और लगाने के बाद उसे एसपी साहेब को सुपूर्द कर दिया जाएगा।इस क्रम में हाजीपुर विधायक, अवधेश सिंह ने कहा कि इस बार जनता ने अधिकांशतः नये लोगों को चुना है । इनमें से अधिकतर पढे- लिखे युवा हैं।कुछ गिने-चुने ही पुराने चेहरे हैं जिन्हें जनता ने चुना है। हमारा पूरा सहयोग ,मदद पहले भी रहा है और इसबार भी नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए और नगर परिषद के लिए रहेगा ।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर हाजीपुर के उप प्रमुख, नंदकिशोर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष, डॉ० प्रेम सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता, अरविन्द राय, पार्षद प्रतिनिधि, मंटू पटेल के साथ -साथ वार्ड पार्षदों में ज्योत्सना कुमारी, ब्रह्मदेव भगत, शर्मिला देवी, पंकज राय, चंद्रावती देवी, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, सुषमा देवी, सुमन, विजय कुमार,संध्या रानी, अनामिका पूजा, चंचल देवी, सुमित्रा देवी, अरुण राय, रईसा खातून, अमित कुमार, अमीना खातून, मंजू देवी, विधु देवी ,सतीश शर्मा, नूरजहां, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार ,पूनम कुमारी, माला कुमारी, शकुंतला देवी, रंजीत कुमार, सुनीता देवी, सुधा देवी, अनीता देवी, सरफराज आलम, नीतू झा,अजय कुमार शर्मा, रघुनाथ चौधरी, पूनम चौरसिया, सियाराम साह, अभय कुमार,शांति देवी तथा कांति देवी थे । कार्यक्रम का संचालन संजीव चौरसिया ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article