भागलपुर: दुकानदारों द्वारा किया जा रहा खाद वितरण,, फिर भी किल्लत जारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर::  रबी फसल की बुआई के बाद अब सिंचाई के समय अकबरनगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया खाद की भीषण किल्लत जारी है। दुकानदार के यहां खाद के स्टॉक आने की सूचना पाते हैं किसान सारा काम छोड़ कर सुबह से खाद के दुकान पर लाइन लगते हैं। खाद को लेकर मारामारी की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। खाद की उपलब्धता कम होने की वजह से कुछ किसानों को खाद उपलब्ध हो पाता है।

 

तो कुछ किसान दिनभर इंतजार के बाद शाम को खाली हाथ लौटने को मजबूर हो जाते है।किसानों को खेत में यूरिया खाद डालने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि कृषि केंद्रों पर खाद की आपूर्ति की जाती है। लेकिन जितनी जरूरत है उसके अनुसार आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से कुछ किसानों को घंटों लाइन लगने के बाद खाद नहीं मिल पाता है। जिस वजह से हम लोगों का खेत पटवन करने के बाद सूखने की स्थिति में पहुंच जाती है।

- Sponsored Ads-

 

खाद को लेकर लगातार हाहाकार की स्थिति किसानों के बीच रहती है। इस बाबत चिरैया स्थित अनुज देव कृषि केंद्र के प्रोपराइटर अनुजदेव सिंह ने बताया कि तीन सौ बोरा खाद का स्टॉक अधिकारियों द्वारा हमारे दुकान पर उपलब्ध कराया गया था। थोक विक्रेता होने की वजह से हमारे दुकान पर आसपास के इलाकों सहित दूसरे जगहों से भी किसानों की भारी भीड़ जुटी रही। जिसके बीच तीन सौ बोरा खाद का वितरण सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर किया गया। उन्होंने बताया कि यदि खाद की स्टॉक फिर से आएगी तो किसानों के बीच खाद का वितरण किया जाएगा।

 

 

- Sponsored Ads-

TAGGED:
Share This Article