भागलपुर: सच्चिदानंद नगर में लगी भीषण आग,आग से चार दर्जन घर जलकर राख।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर: बिहार न्यूज लाइव। गुरुवार शाम को भागलपुर एयरपोर्ट के पास जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद कॉलोनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मौके पर मौजूद लोग आग लगने का कारण सिलेंडर का ब्लास्ट होना बता रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम भी आग बुझाने पहुंची।

आग का रूप इतना भयावह था कि कई किलोमीटर दूर से लोग धधकती आग और उसका धुआं देख एयरपोर्ट रोड की ओर जा रहे थे।हवा की तेज रफ्तार के कारण लोग सहमे हुए थे कि कहीं उनलोगों के घर को भी आग अपने लपेट में नही ले ले।ज्ञात हो कि भागलपुर में एयरपोर्ट के ठीक सामने तिलकामांझी केंद्रीय कारागार है। एयरपोर्ट के एक छोर पर पेट्रोल पंप है। हालांकि घटनास्थल इससे काफी दूर है।

- Sponsored Ads-

ज्ञात हो कि भागलपुर में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिन गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बरारी थाना क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी। उसमें पूरा रेस्टोरेंट जल जाने से लाखों के सामान का नुकसान हुआ था।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article