बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: सारण जिले के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप बीते रात्रि अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक फाइनेंस कर्मी व एक अन्य युवक घायल हो गये .
मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंस कर्मी की मौके पर मौत हो गई थी अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के लिए गरखा सीएचसी लाया गया जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
वहां चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थिति को नाजुक देखकर पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है. मृत फाइनेंस कर्मी जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी मिथिलेश कुमार वर्मा का 28 वर्षी पुत्र जितेंद्र कुमार वर्मा बताया गया है. वहीं दूसरा मृत युवक वीरेंद्र ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।