सारण: मशरक के गोपालवाड़ी गांव में चाकूबाजी में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल शुरू….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में चाकूबाजी के मामले में थाना पुलिस ने घायल मंजीत कुमार पिता स्व राजेश्वर सिंह के तरफ से दिए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी कांड संख्या 443/23 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है दर्ज प्राथमिकी में मंजीत कुमार ने बताया कि वे मशरक बाजार से सब्जी खरीद घर पर पहुंचे तो देखा कि घर के पास एक दर्जन लोग बाइक समेत खड़े हैं वही उसके मकान से पहले दो तीन पानी का मोटर चोरी की गयी हैं

 

उसी शक के चलते जब मैने उनसे पूछा कि आप लोग क्या कर रहे हैं तो सभी बकझक करने लगें उसी दौरान उसी रास्ते जा रहें गांव के ही आदित्य कुमार और विवेक कुमार रूक गये उसी दौरान खड़े लोगों ने मोबाइल छीन लिया जिसका विरोध करने पर सभी ने चाकू मार तीनों को घायल कर दिया। घायल मंजीत कुमार ने बताया कि चाकूबाजी करने वाले में राहुल कुमार पिता उदय प्रसाद गांव सढवारा थाना इसुआपुर समेत 4 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के शामिल होने की बात बताई। वही मौके पर हल्ला मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों के पीछा करने पर चाकूबाजी करने वाले दो बाइक घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गए।

- Sponsored Ads-

 

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बाइको को जप्त कर लिया। वही घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया जहां से आदित्य कुमार को गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article