अजमेर: बादर माता की पहाड़ी में लगी आग, वन विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*बादर माता की पहाड़ी में लगी आग, वन विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू

 बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के निकटवर्ती गाँव बूढ़ा पुष्कर के निकट ही कानस गाँव में बादर माता मंदिर की पहाड़ी में उगी झाड़ियों से धुआं उठते हुए दिखाई दिया।

- Sponsored Ads-

 

बताया जाता है कि लगीं आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।आग की लपटें उठने लग गई तथा आग काफी दूर तक पहाड़ी पर फैल गई।

 

जानकारी मिलते ही वनकर्मी, हिंदूस्तानी युवा ग्रुप व कोबरा टीम मौके पर पहुंची तथा आग को काबू में किया। आग काबू करने में वन पाल सौरभ जैन, जितेंद्र, त्रिलोक सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, सोनू सिंह, चमन सिंह आदि को करीब दो घंटे लगे। बताया जा रहा है कि किसी ने सुलगती बीड़ी फेंक दी, जिससे झाड़ियों ने आग पकड़ ली।

- Sponsored Ads-

Share This Article