विश्वनाथ मंदिर गर्भ गृह क़े बाहर शार्ट सर्किट से बिजली क़े तार मे लगी आग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

विश्वनाथ मंदिर गर्भ गृह क़े बाहर शार्ट सर्किट से बिजली क़े तार मे लगी आग

मंदिर परिसर में मची अफरा तफरी, भक्तों क़ो मौके से हटाया गया पर कोई हताहत नहीं

मौके पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल नें जान जोखिम में डालकर बुझाई आग

संवाददाता/एनके राय

वाराणसी|विश्वनाथ मंदिर मे आज भोर क़े मंगला आरती क़े ठीक बाद लगभग साढ़े चार बजे गर्भ गृह क़े बाहर पूर्वी द्वार क़े ऊपर बिजली तार मे शार्ट सर्किट से आग लग गई, बिजली का ये तार गर्भ गृह में जाता है।

ड्यूटी मौजूद कांस्टेबल कमला कान्त पांडे ने बिना डर क़े जान की बाजी लगाकर बेरीक़ेटिंग पर चढ़ कर मोबाइल क़े रोशनी मे आग बुझाने क़े प्रयास किया और अग्नि शमन यन्त्र (Fire Extinguisher) मगवाया लेकिन उससे आग नहीं बुझी, फिर दूसरे extinguisher से आग पर काबू पाया गया और पूर्ण रूप से आग क़ो बुझा दिया।

- Sponsored Ads-

इस दौरान मंदिर परिसर कि लाइन काट दी गई थी, लगभग 15 मिनट तक लाइन कट रही जिससे पूरा मंदिर परिसर अँधेरे में था, किसी वैकल्पिक व्यवस्था मौके पर नहीं थी जिसके कारण लाइन नहीं आयी, धुप्प अधेरा होने क़े कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही थी, मोबाइल क़े रौशनी क़े सहारे आग बुझानर का कार्य हो रहा था।

पाली प्रभारी नें सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर मौजूद भक्तों को वहां से हटाकर एक तरफ कर दिया गया था।स्थिति सामान्य होने में काफ़ी समय लग गया, जब लाइन की व्यवस्था हो गई तब भक्तों को दर्शन हेतु छोड़ा गया।कमला कांत पाण्डेय कांस्टेबल क़े अदाम्य साहस की सभी उस समय क़े मौजूद भक्तों नें प्रशंसा की। कमला कांत की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गया। अपनी जान को जोखिम मे डाल कर स्टील की बैरिकेटिंग पर चढ़ कर अग्नि शमन यन्त्र से आग क़ो बुझाया।

- Sponsored Ads-

Share This Article