*लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर पाया काबू
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर के मारवाड़ बस स्टैंड के पास स्थित एक वाहन पार्किंग में शुक्रवार को पार्किंग में खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई पार्किंग में मौजूद युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर वैन को मिट्टी और पानी डालकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया ।पार्किंग के अंदर अन्य बसे और काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थी ।
जिसके चलते पार्किंग के अंदर अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागे। लेकिन कुछ युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पानी और मिट्टी से आग पर क़ाबू पाया ।
बताया जाता है कि बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस पहुंची तब तक युवाओं ने आग पर काबू पा लिया ।पार्किंग के अंदर प्रतिदिन काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी रहती है ।