सारण: चलती कार में लगी आग,पति के सामने पत्नी की जलकर हुई मौत,पति घायल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा पंचायत के बगही गांव में तरैया से पानापुर जाने वाली सड़क पर एक चलती कार में आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई।जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक अवतार नगर घना क्षेत्र के पकौलिया गोराइपुर गांव निवासी दीपक कुमार राय कि 28 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी थी।इस घटना में पत्नी को बचाने के क्रम में पति भी आंशिक रूप से जलकर घायल हो गए।

 

घायल को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल तरैया में ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।घायल दीपक कुमार राय ने बताया की वह अपने ससुराल गड़खा थाना क्षेत्र के मोरा बसंत गांव से अपनी पत्नी को लेकर कार से अयोध्या पूजा अर्चना करने गए थे।अयोध्या दर्शन कर वहा से लौटते समय गोरखपुर में रुककर गोरखधाम में पूजा अर्चना किए।फिर वहा से कार में सवार हो कर अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल लौट रहे थे कि पानापुर तरैया मुख्य सड़क में पोखरेड़ा पंचायत के बगही गांव में कार से धुआं निकलने लगा।गाड़ी से उतरकर पिछले सीट पर सोई पत्नी को कार से निकालने की प्रयास करने लगे तभी कार में भीषण आग लग गई और वह जिंदा जल गई।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज जल रहे गाड़ी को बुझवाया गया।वही गाड़ी में जिंदा जल गई मृतिका के बचे शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article