बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: नौतन। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन बाजार में बुधवार की रात्रि में शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गई, जिसमें नकदी व अन्य सामान सहित लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई ।
बता दें कि बुधवार की रात्रि में नौतन मदन मोड़ से पश्चिम स्थित फल एवं पारचून सहित तीन दुकानों में बिजली की शॉर्ट सर्किट से उस वक्त आग लग गई, जब दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घरों को चले गए थे। घटना के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी तब हुई, जब आग की लपटें और धुआं दिखाई दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचना देने के साथ ही सभी लोग आग पर काबू पाने का प्रयत्न करने लगे।
सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस एवं नौतन, मैरवां, जीरादेई व सीवान के अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए। वहीं आसपास के लोगों एवं अग्निशमन विभाग के त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया। इससे पहले कि आग पर काबू पाया गया, तीनों दुकानों से नकदी व सामान सहित लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई ।
अग्नि-पीड़ित दुकानदार त्रिभुवन कुशवाहा ने बताया कि उनकी फल की दुकान थी, जिसमें लगभग ₹40 हजार नगद और 3 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए हैं। वहीं पारचुन दुकानदार संदीप कुशवाहा ने बताया कि 20 हजार नगद एवं 3 लाख से अधिक की संपत्ति जली है। सुखा फल दुकानदार रंजीत कुमार ने बताया कि उनके दुकान में रखा फ्रीज, ड्राई फ्रूट्स आदि सहित लगभग 4 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इसको लेकर पीड़ितों ने स्थानीय थाना एवं अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।