सारण: बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  सोहन ठाकुर 
परसा।नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड दो के चेतन परसा में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा दलान में आग लग गई।जिससे हजारों रुपए के समान जलकर राख हो गए।ग्रामीणों ने बता कि आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।जिसके बाद अग्निशमन दल की सूचना दी गई।

 

सूचना मिलते ही भेल्दी थाने के एलटी अग्निशमन गाड़ी व सोनपुर अनुमंडल से बड़ा अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन दल के कर्मियों द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया आग पर काबू पाया जाता तब तक दलान में रखें गेहूं के भूसे खाद्य सामग्री 3 बेरी जलकर बुरी तरह से राख हो गई.अग्नि पीड़ितो में मोहम्मद सलाउद्दीन मोहम्मद सत्तर मोशिव जमा ने बताया कि हजारो रुपये के मूल्य के सम्मान जलकर राख हो गया है।

- Sponsored Ads-

 

वही गेहूं के भुषे जलने से मवेशियों के सामने चारे के समस्या उत्पन हो गया। संयोग अच्छा था कि ससमय आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।घटना की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिध सह वार्ड पार्षद ने अग्निपीड़ितों से मिलकर हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article