शोभन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग,दो घर जलकर हुआ खाक।
जिला पार्षद ने निजी कोष से किया राहत वितरण।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत के वार्ड नं0 (1)में बीती शनिवार की रात करीब 10: 30 बजे में अचानक एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
जिसमें लुखो देवी पति स्वर्गीय नंदकिशोर राम एवं सविता देवी पति अमरजीत राम का घर तथा घर में रखे अनाज,कपड़ा,बर्तन, जेबरात आदि सभी समान जलकर राख हो गया।साथ ही रेखा देवी पति शिवशंकर राम का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
तथा पीड़ित परिवार के बीच अपने निजी कोष से सहायता के रूप में तिरपाल,कपड़ा,चावल दाल आदि कीट उपलब्ध कराया।साथ ही कहा कि जल्द ही सरकार से मिलने वाली सहायता राशि भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
मौके पर जदयू पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार महतो,दिलीप कुमार महतो, बौए लाल महतो,अशर्फी महतो,चंदन कुमार,रितु राज,डॉक्टर लाल बाबू , लूखो देवी,सविता देवी,रेखा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।