सारण: प्रथम सोमवारी:- प्राचीन धर्मनाथ मंदिर में स्काउट गाइड ने की श्रद्धालुओं की सहायता….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा:- भारत स्काउट गाइड की ओर से शहर के प्रसिद्ध धनी धर्मनाथ मंदिर में शिविर आयोजित कर सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा तथा सहायता की गई।जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया। जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्काउट मास्टर अमन राज एवं गाइड कैप्टन रितिका सिंह के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 30 स्काउट गाइड ने भाग लिया।हरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत स्काउट गाइड की पहचान सेवा और सहायता है उन्होंने कहा कि सावन माह का प्रथम सोमवारी लोक आस्था का महापर्व है।

 

सेवा शिविर का नेतृत्व कर रहे स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं की कई तरह की परेशानियां होती है इसको ध्यान में रखते हुए स्काउट गाइड की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों के द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने और जलाभिषेक करने के बाद मंदिर से बाहर निकालने में अपना योगदान किया।वही गाइड कैप्टन रितिका सिंह ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को छेड़खानी और उचको के द्वारा छीनने की घटनाओं से भी बचाया गया तथा परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलाया गया।

- Sponsored Ads-

 

इस सेवा शिविर में डिस्ट्रिक ओपन ट्रूप के बेसिक स्काउट मास्टर प्रणव,विकास,चंदन ने अपने देखरेख में सभी स्काउट गाइड की ड्यूटी करवाया।सेवा शिविर में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट कृष्णा,अजय,सत्यजीत,शिवम, सोनू,बिपुल,आदर्श, गाइड खुशी,माही, रिया,समीक्षा,रिंकी सहित 30 के संख्या अन्य स्काउट गाइड ने योगदान किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article