भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार श्रम संसाधन विभाग, भागलपुर द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित धावा दल ने गुरूवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत भीखनपुर क्षेत्र के 04 प्रतिष्ठानों से 05 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया।इसके बाद दुकान के नियोजकों के खिलाफ तिलकामांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जगदीशपुर मनोरंजन कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सबौर अखिलेश कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिहपुर मनोहर कुमार और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के को ऑर्डिनेटर परमानंद झा को लेकर धावा दल का गठन किया गया था। इस दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया।
बाल श्रम उन्मूलन हेतु आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।जिला पदाधिकारी, भागलपुर के निर्देश पर श्रम विभाग, की धावा दल की टीम के द्वारा शहर में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया गया । जिसमें सघन छापेमारी करते हुए शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से पांच बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है।। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद पूरे जिले में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाए जाने से शहर में हड़कंप है।