सारण: नगरा में पांच दिवसीय सत्संग का हुआ समापन,निकाली गई शोभायात्रा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क नगरा.प्रखंड क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में चले वार्षिक सत्संग समारोह का 42वें वर्ष के पांचवे दिन सत्संग सम्मेलन का समापन पर रविवार को एक शोभायात्रा निकाला गया.

 

जिसमें राम-राम, हरे राम के नारों के साथ मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं भक्तो ने क्षेत्र परिक्रमा में भाग लिया.क्षेत्र परिक्रमा में श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा दिखी।शोभायात्रा यज्ञ स्थल शिव मंदिर परिसर से होते हुए नगरा चौक राम जानकी मंदिर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुँची.

- Sponsored Ads-

 

जिसमें संत-महात्माओं ने हरे राम,हरे राम,राम-राम, हरे राम के साथ सभी श्रद्धालु भक्तो में जोश भड़ रहे थे। इस सत्संग में उत्तर प्रदेश, सारण, बनारस आदि जगहों से प्रवचन के लिए पहुँचे थे.इसके पूर्व पूर्णवती के बाद हवन यज्ञ किया गया और शोभायात्रा निकाली गई और भण्डारे का भी आयोजन किया गया.वही प्रवचन में नगरा, बन्नी, कादीपुर, बंगरा, बहुआरापट्टी आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु सुनने के लिए पहुँच रहे थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article