सारण: छठ पूजा के अवसर पर फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन,मांझोपुर की टीम विजयी….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: तरैया छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड के मांझोपुर खेल मैदान में डॉ राम मनोहर लोहिया टीम मांझोपुर द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

 

जिसमें मढ़ौरा बनाम मांझोपुर के बीच खेला गया।मांझोपुर की टीम ने एक गोल से मढ़ौरा की टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।वेस्ट एलेवेन मढ़ौरा टीम के गुड्डू कुमार को दिया गया तथा बेस्ट 22 का खिताब मांझोपुर के टीम के मो.कैफ को दिया गया।उक्त मैच के आयोजन कर्ता में ललन सिंह,राणा सिंह,मो.अलिशेर, शैलेंद्र,विकाश,नितेश,बिट्टू कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।उक्त मौके पर भटगाई बिडिसी प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार राम, नारायणपुर के पूर्व बिडिसी नागेंद्र प्रसाद,रमेश सिंह,अरुण पांडे, जाफर हुसैन शामिल थे।वही मैच रेफरी का कार्य प्रभाकर कुमार सिंह ने किया।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article