सारण: वन कर्मियों के बीच 11 माह से भुकतान नही

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क परसा।प्रखंड कार्यालय स्थित नव सृजित पौधशाला परसा में कार्यरत कर्मियो का मानदेय भुगतान नही होने से कर्मियो के बीच भुखमरी की समस्या का उत्पन हो गया है।जिसको लेकर वन कर्मियों ने कार्यालय परिसर में विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ आवाज उठाया।मानदेय भुगतान को लेकर कर्मियों ने बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह से शिकायत किया गया।

 

जिसपर पहल करते हुए बीडीओ ने लेबर इंस्पेक्टर से बात कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया।कर्मियों का कहना है कि गत 11 माह से मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है।सामने दीपावली,छठ महापर्व भी है।इस पर्व में अधिक खर्च उठाना पड़ता है।इसके वावजूद भी विभाग के पदाधिकारी द्वारा राशि भुगतान नही किया जा रहा है।कर्मियों का कहना है कि वन विभाग के कई पदाधिकारी से लिखित शिकायत किया गया है।लेकिन कोई पहल नही होती है।

- Sponsored Ads-

 

वही कर्मियों ने पदाधिकारी पर रजिस्ट्रर पर उपस्तिथि नही बनाने देने का आरोप लगाया।कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराने की बातें कही।वही आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि यदि पर्व के अवसर पर मानदेय का भुगतान नही होगी तो बाध्य होकर सभी वन कर्मी आंदोलन करने पर मजबूर होगी।शिव नारायण महतो,नागेन्द्र राय,अनवर अली,पुलिस प्रसाद,राजेन्द्र राम,शत्रुध्न राय,अवधेश राय,चंद्रेश्वर राय,बलिराम दास,डब्लू कुमार,राम बाबू राम,हरेश्वर राय,कृष्णा दास आदि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article