सीवान। डिफ्रेंट्ली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले सीवान के दिव्यांग क्रिकेट टीम के गठन की शुरुआत हो चुकी है। इस टीम के लिए दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। शुक्रवार को डिफ्रेंटल एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों द्वारा भगवानपुर हाट के कौडिया के राजनाथ कुमार, बड़हरिया के त्रिवेणिया के जितेंद्र कुमार यादव और दरौली के डरेली मठिया के धर्मेंद्र गौड़ का चयन सीवान दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए किया गया।
डिफ्रेंट्ली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सिवान दिव्यांग टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। ये खिलाड़ी सीवान टीम की तरफ से जिलास्तरीय,राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में शामिल होंगे।
शुक्रवार को इस टीम के लिए चयनित राजनाथ कुमार और धर्मेंद्र से कुमार दाहिने पैर से दिव्यांग हैं वहीं जितेंद्र कुमार यादव का दुर्घटना में पैर कट गया था और वे दिव्यांग हो गए। उन्होंने बताया कि डीसीएबी डीसीसीआई (बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी) से मान्यता प्राप्त है । जो दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर डीसीएबी के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर गणेश दत्त पाठक और उत्तरी बिहार जोन के सचिव कार्तिकेय कुमार मौजूद थे।