बिहार न्यूज़ लाईव पटना डेस्क: आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के नीति सिद्धांतों में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व और कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी के हाथों बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी गौतम कुमार प्रीतम ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव जी, पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव जी, प्रदेश प्रवक्ता मो.एजाज अहमद जी,प्रदेश प्रवक्ता श्री अरुण कुमार यादव जी और श्री संजय पटेल जी मौजूद थे। राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रत्याशी रहे गौतम कुमार प्रीतम के राजद में शामिल होने से भागलपुर और नवगछिया पुलिस जिला राजद संगठन मजबूत और धारदार होगा।