गरीब नवाज की दरगाह में पेश हुई पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की चादर *खुशहाली व भाईचारे की मांगी दुआ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/ अजमेर सर्किट हाउस से डॉ खानू खान बुधवाली सैकड़ों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर डॉ खानू खान बुधवाली ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया।

दरगाह के खादिम वाहिद हुसैन अंगारा ने डॉ खानू खान बुधवाली और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेताओं को जियारत कराकर उनकी दस्तार बंदी की। चादर पेश करने के दौरान डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉक्टर राजुकमार जयपाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, फखरे मोईन, पार्षद नोरत गुर्जर शामिल हुए। गौरतलब है कि एक दिन पहले एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से ख्वाजा साहब की दरगाह में पेश की चादर में भी पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ शामिल हुए थे।

- Sponsored Ads-

*पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि मैं ख्वाजा गरीब नवाज हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती संजरी रहमतुल्लाह अलैय के 813वें उर्स पर खिराजे अकीदत पेश करते हुए तहेदिल से आप सभी को मुबारकबाद देता हूँ। हिंदुस्तान की सरजमी को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेय जैसे औलियाओं ने हमें खुदाई खिदमत और रूहानी तालीमात से फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने हमेशा समाज के कमजोर, गरीब, बेसहारा और मजलूमों की खिदमत करने के साथ आपसी भाईचारा मजबूत करने और मोहब्बत कायम रखने पर जोर दिया।

मौजूदा वक्त में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने वाली ताकतों द्वारा नाकाम कोशिशें की जा रही है, तब गरीब नवाज का कौमी यकजहती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है। ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के दिगर मुल्कों के सभी कौम और मिल्लत के जायरीन अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं और फैज हासिल करते हैं।

मुझे उम्मीद है, इस उर्स के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन उनकी रूहानी तालीमात से अगन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर-दूर तक फैलाएंगे। मैं इस मुबारक मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर तमाम जायरीन की खुशहाली, तरक्की और उर्स की कामयाबी की दुआ करता हूं।

- Sponsored Ads-

Share This Article