हाजीपुर: 28 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए पूर्व मुखिया,सुखदेव राय

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/  हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर)-पूर्व मुखिया,राजखंड पंचायत सुखदेव राय की २८वीं पुण्य तिथि गोरौल प्रखंड के लोदीपुर ग्राम स्थित सुखदेव राय स्मृति सेवा संस्थान में मनाई गई। मुखिया, वैद्यनाथ राम की अध्यक्षता और समाजसेवी सुरेन्द्र चौरसिया के संचालन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता, चित्तरंजन गगन ने कहा कि सुखदेव बाबू गरीब-गुरबों,दबे कुचलों के पथ प्रदर्शक और मार्गदर्शक थे।

 

पिछड़ों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और उसके हक़ हुकूक तथा सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। जरुरतमंदों तक सुविधाएं उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश की। जदयू के जिला महासचिव,सत्यनारायण सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सुखदेव बाबू के द्वारा किए जाने वाले हर कार्य सुख देने वाले होते थे। हमें उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।वे दृढ़ संकल्पित व्यक्ति थे। प्रखंड प्रमुख, मुन्ना कुमार राय ने स्वर्गीय राय को पिछड़ों का रहनुमा बताया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व मुखिया, रामएकबाल सिंह यादव, पूर्व जिला पार्षद, धनमंती देवी, सहकारिता के डायरेक्टर रहे रघुवंश प्रसाद सिंह, मुखिया,विकास कुमार राय, पूर्व मुखिया,हरिवंश पासवान, सुखदेव राय स्मृति सेवा संस्थान के सचिव, अनिल लोदीपुरी, समाजसेवी, चंद्रशेखर पटेल, रामानंद सिंह,जित्तु सिंह, पूर्व बीआरपी, धर्मेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया,रामकरण राय, कमलेश्वर(कामेश्वर) प्रसाद यादव, डॉक्टर शिवशंकर प्रसाद यादव, ज्ञानोदय विद्या मंदिर के निदेशक, राजकिशोर राय सहित अन्य शामिल थे।

- Sponsored Ads-

 

कार्यक्रम के आरंभ में स्वर्गीय राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा हवन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्वर्गीय राय के पुत्र व पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष,अजय कुमार यादव ने किया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article