बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर केरल के पूर्व राज्यपाल व औरंगाबाद लोकसभा के पूर्व सांसद निखिल कुमार का भव्य स्वागत किया गया। वे पटना से मशरक के रास्ते गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र दिघवा दुबौली में बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह के पिता स्व ब्रजकिशोर नारायण सिंह की 89 वी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में उनका स्वागत किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता केदारनाथ सिंह, शैलेश सिंह, जदयू नेता अशोक यादव अजनबी, उदय सिंह,धीरज सिंह, शुभनारायण सिंह , सविता सिंह,गौतम सिंह,रंजन सिंह,जंग बहादुर बासफोड़ समेत अन्य मौजूद रहें। सभी ने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर बैंड बाजा बजाकर किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चौंक चौराहे पर मौजूद रहीं।