सारण: छपरा नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी रफी इकबाल ने पत्नी व वार्ड पार्षद नरगिस बानो सहित सैकड़ों लोगों के साथ ली जन सुराज की सदस्यता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा : छोटा तेलपा स्थित डॉ. मंसूर अंसारी के आवास पर बुधवार को जन सुराज का सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें छपरा नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी व समाजसेवी रफी इकबाल ने पत्नी व वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो सहित सैकड़ों लोगों के साथ जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की.। इस दौरान जन सुराज के जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता, सभापति अशोक सिंह, महासचिव अभय सिंह, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, नगर निगम अध्यक्ष रमाकांत सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जिला सचिव अजीत सिंह, राजेश नाथ उर्फ मुन्ना व ललित तिवारी ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर रफी इकबाल के साथ नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई। इस दौरान रफी इकबाल ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर से और उनके द्वारा चलाए जा रहे जन सुराज पदयात्रा से काफी प्रभावित हूं। राजनीति की दिशा में बिहार में बदलाव की जरूरत है, यही वजह है कि मैं जन सुराज में शामिल हुआ। ताकि उन्नत बिहार के सपने को साकार कर सकें। इस दौरान महमूद आलम, छपरा अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, महिला अनुमंडल अध्यक्ष कविता सिंह व अन्य मौजूद थे।

*वार्ड 36 के पार्षद अजय व वार्ड 40 की पार्षद सोना सिंह ने भी ली सदस्यता*

- Sponsored Ads-

बीते मेयर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे रफी इकबाल के साथ वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो, वार्ड 36 के पार्षद अजय कुमार, वार्ड 40 के पार्षद सोना सिंह, वार्ड 35 के पार्षद राजा बाबू चौधरी उर्फ श्याम जी, वार्ड 42 के पार्षद दिनेश शर्मा, समाजसेवी शमीम अख्तर, वजीर हसन, अंकित कुमार, शमीम अंसारी, दिनेश राय, हैदर अली, सोनू यादव, जावेद अंसारी, शमशेर खान उर्फ डॉक्टर साहब, गुड्डू यादव सहित सैकड़ों लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ली।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article