सारण: पूर्व विधायक ने किया यात्री शेड का उद्घाटन !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सारण डेस्क:  छपरा।
एकमा प्रखंड के चंचौरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित मांझी बरौली पथ के समीप मोहब्बत नाथ के मठिया गांव स्थित एकमा प्रखंड के भाग 2 के जिला परिषद के सदस्य अनिल कुमार उर्फ पप्पू सिंह के अनुशंसा पर पंचायती राज विभाग 15 वें वित्त आयोग मंद से 5 लाख 56 हजार की लागत से नवनिर्मित यात्री शेड का उदघाटन एकमा के पूर्व जदयू विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि यात्री शेड का निर्माण हो जाने से यात्रियों ग्रामीणों एवं राहगीरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

 

यहां पर यात्री शेड नहीं होने से यात्रियों, राहगीरों एवं आम जनमानस लोगों को धूप बरसात के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । इस तरह का जिला परिषद सदस्य के द्वारा सामाजिक कार्य कर एक मिसाल कायम किया गया है । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बच्चा सिंह, अशोक राय ,राजेश भारती, विपिन सिंह, योगेन्द्र भारती ,रामबाबू सिंह, वशिष्ठ राय ,हरेंद्र राय ,अभिषेक कुमार ,प्रिंस राजेश्वर सिंह ,बैकुंठ सिंह आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article