*पुष्कर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी को याद किया*
*देश में कम्प्यूटर व नई संचार क्रांति का अग्रदूत बताया
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जयन्ती राजकीय चिकित्सालय के सामने नेहरू पार्क में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें याद किया गया । दामोदर मुखिया ने स्वर्गीय राजीव गांधी को देश में कम्प्यूटर व नई संचार क्रांति का अग्रदूत बताया है । मुखिया ने कहा कि इस क्रांति के लिए हमेशा देश की युवा पीढ़ी याद करती रहेगी ।
यह जानकारी देते हुए पुष्कर द्धारा शरद वैष्णव,प्रवक्ता ब्लॉक काँग्रेस कमेटी ने देते हुए बताया स्वर्गीय राजीव गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाई गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी ,वरिष्ठ कांग्रेसी दामोदर मुखिया, पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या, बैद्यनाथ पाराशर, शरद वैष्णव,भागचंद दग्दी, संजय दग्दी, आलोक भारद्धाज ,प्रेमप्रकाश बाकोलिया, जगदीश कुर्डिया, गोपाल तिलानिया,रविन्द्र नागौरा, ओमप्रकाश तिगाया,जितेंद्र गहलोत,विकास मुखिया,सलाम भाई, लक्ष्मण सिंह,सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।