हाजीपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा हाजीपुर पहुंचने पर की गई पुष्पांजलि,शरद यादव अमर रहें के लगे

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ०संजय( हाजीपुर)- पूर्व केंद्रीय मंत्री,स्वर्गीय शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा मधेपुरा जाने के क्रम में शनिवार को हाजीपुर के रामाशीष चौक पहुंची तो महुआ के विधायक डॉ० मुकेश रौशन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद के नेता तथा कार्यकर्तागण उपस्थित होकर शरद यादव अमर रहें, मंडल मसीहा अमर रहें के नारे लगा रहे थे ।

 

पटना से अस्थि कलश यात्रा आने की प्रतीक्षा में जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय राजद के नेतागण तथा कार्यकर्तागण ग्यारह बजे दिन से स्थानीय रामाशीष चौक पर जुटने लगे और सड़क के दोनों छोड़ पर पंक्ति बद्ध खड़े हो गये। इस क्रम में पूर्व एमएलसी,विशुनदेव राय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, शिवचन्द्र राम,पातेपुर की पूर्व विधायक, प्रेमा चौधरी, महुआ विधायक,डॉ० मुकेश रौशन, राजद सहकारिता प्रकोष्ठ के संतोष चौधरी,राजद जिलाध्यक्ष,वैघनाथ चन्द्रवंशी,राजद नेता,बालेन्द्र दास,बासकित राय, राजेश कुमार शर्मा, रंजीत राय,अशोक पासवान, पप्पू जी, मंगल राय,आमोद पाण्डेय सहित काफी संख्या में जिला तथा प्रखंड स्तरीय राजद नेता तथा कार्यकर्तागण उपस्थित होकर अस्थि कलश यात्रा आने की प्रतीक्षा में थे ।

- Sponsored Ads-

 

इस क्रम में डॉ० मुकेश रौशन ने जिले भर से आये नेता तथा कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए संबोधन में कहा कि समाजवादी विचार रखनेवाले शरद यादव हमारे अभिभावक की तरह थे । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, शिवचन्द्र राम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधन के क्रम में कहा कि शरद यादव एक प्रखर समाजवादी नेता थे ।वे दलितों ,पिछडों की आवाज थे । वे अपनी कार्यक्षमता और कार्यकुशलता से एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जो हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। इसके बाद अपराह्न काल लगभग 2 बजे अस्थि कलश यात्रा की काफिला पहुंची तो सभी नेता, कार्यकर्तागण शरद यादव अमर रहे, मंडल मसीहा अमर रहे के नारे का जयघोष करने लगे।उस समय उपस्थित यात्रीगण भी काफी संख्या में दिखाई पडें ।

 

यात्रियों की यह भीड रामाशीष चौक के ऊपरी पुल पर भी थी ।इसके बाद बारी-बारी से नेतागण अस्थिकलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में स्वर्गीय शरद यादव की सुपुत्री ने कहा कि बिहार की जनता उनके साथ है, यही उनका सम्मान है । इसके बाद पूर्व मंत्री, शिवचन्द्र राम तथा महुआ के विधायक, डॉ० मुकेश रौशन अस्थि कलश रथ पर बैठ गये और उस काफिले के साथ हो गये ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article