*बालिकाओं हेतु निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में वरदान बनी संस्था
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थराज पुष्कर में श्रमिक दिवस पर फ्योर दी लोटो फ़ाउंडेशन संस्था द्वारा
जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल की बालिकाओं के लिये निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में वरदान बनी संस्था फाउंडेशन फ्योर दी लोटो इंडिया की और से बुधवार को श्रमिक दिवस के मौक़े पर 150 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।संस्था के अध्यक्ष ज्योतिस्वरूप महर्षि ने बताया कि संस्था सामाजिक सरोकार से जुड़े हर दिन को खास बनाने के लिये इस तरह की पहल करती है ।इसी कड़ी में 150 गरीब परिवारों की यह मदद की गई ।
महर्षि के अनुसार संस्था की और से वर्तमान में 600 बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है ।साथ ही बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी आर्थिक मदद की जाती है ।समय समय पर बालिकाओं के उपचार के लिये भी मदद की जाती है ।महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये निःशुल्क सिलाई मशीन देने और निःशुल्क प्रक्षिक्षण शिविर भी चलाया जा रहा है ।कुछ बालिकाओं को आवास की भी मदद की गई है ।इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, नरपत राजपुरोहित भी मौजूद रहे ।