अजमेर: सुधा बाय तीर्थ में भरा चौथ मंगलवार का मेला

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के पास ही गाँव से निकलने वाला जयपुर हाईवे पर स्थित तीर्थ स्थल सुधा बाय के नाम प्रसिद्ध तीर्थ गया कुंड में मंगलवार को चौथ मंगलवार को मेला भरा, जहां पर दूर – दराज से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीयों का ताँता लग रहा ।

 

बताया जाता है कि इस दिन स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है । किंवदंती है कि भगवान राम चौदह वर्ष के वनवास काल के समय पुष्कराण्य क्षेत्र से निकल रहे थे तो राजा दशरथ ने राम को कहा कि मेरा श्राद्ध तुम यहाँ मेरे मोक्ष हेतु इसी तीर्थ में करों। बताया जाता है कि भगवान राम ने भी राज दशरथ से पूछा, मुझे कैसे मालूम होगा । तो राजा दशरथ ने माता सीता को दर्शन दिए । राजा को देखकर सीता ने घूँघट निकाल लिया । बाद में भगवान राम ने राजा दशरथ का यही पर श्राद्ध किया ।

- Sponsored Ads-

मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा शांति और प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए डुबकी लगाकर अपनी पीड़ा से मुक्ति पाई ।

यहाँ हर चौथ मंगलवार को गया कुंड में मेला भरता है यहां पितरों की आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धालु पिंडदान तर्पण किया हैं ।भूत -प्रेत आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए गया कुंड में डुबकी लगाते हैं । लोग इसे भूत प्रेत का मेला के नाम से विंख्यात हैं । श्रद्धालु स्नानार्थियों का यह सिलसिला शाम तक जारी रहा । लोगों ने स्नान कर तीर्थ पुरोहित को दान दक्षिणा दी ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article