(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ कल्याणकारी जीवन शक्ति फ़ाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब पुष्कर, होटल एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय वैश्य खंडेलवाल सेवा सदन के माध्यम से रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क किया जाएगा ।
शिविर में मुख्य रूप से बॉंडी एनलाइजर मशीनों से डिजीटल जॉच की जाएगी । प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि यह शिविर प्रातः 10 बजे से 4 बजे अखिल भारतीय खंडेलवाल सेवा सदन में जॉंच शिविर आयोजित किया जाएगा ।जिसमें सभी आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जॉंच कर परामर्श दिया जाएगा ।
विशेषज्ञों द्वारा थाइराइड, लकवा ,ब्लड प्रेशर, डायबीटीज़, चर्मरोग, नशा मुक्ति , साँस व दमा रोग के मरीज़ों आदि की जाँच व उपचार किया जाएगा ।खंडेलवाल सेवा सदन के अध्यक्ष संजय खंडेलवाल,सचिव अजय खूटेटा ने शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित होने की अपील की ।