सिवान: बिहार पुलिस द्वारा लगाई गई निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: दीप जला डीआईजी ने किया शिविर का उद्घाटन
मैरवा-बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर हरिराम कॉलेज मैरवा धाम पर गुरुवार को पुलिस द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया!

 

जिसका उद्घाटन दीप जलाकर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने किया इसके पूर्व गुठनी मोड़ पर नेशनल हाईवे को ध्यान में रखते हुए पी ओ टी बनाया गया जिसका उद्घाटन डीआईजी विकास कुमार ने फीता काटकर किया यह पीओ टी लोगों की सुरक्षा एवं घटना या दुर्घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने एवं कार्रवाई करने के लिए बनाया गया है जहां पुलिस की एक टीम मौजूद रहेगी इसके बाद स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर उन्होंने प्रत्येक कैंप की निगरानी किया इसमें पुलिस द्वारा मद्यपान निषेध महिला सशक्तिकरण यातायात सुरक्षा जन अधिकार सहित कई कैंप लगाए गए वहीं स्वास्थ्य शिविर में पैथोलॉजिकल जांच टीकाकरण आयुष्मान भारत टीवी कालाजार तथा प्रत्येक लोगों के लिए अलग-अलग चिकित्सा के लिए कैंप लगा हुआ था!

- Sponsored Ads-

 

जिसम रजिस्ट्रेशन के बाद रोगों से संबंधित डॉक्टरों से लोगों ने परामर्श और दवाइयां ली लगभग 12 सौ लोगों ने इस जांच शिविर में भाग लिया इस शिविर के माध्यम से डीआईजी ने कहा कि इस पुलिस सप्ताह के अवसर पर जन जन तक पुलिस की पहुंचने की जिम्मेदारी है इसके माध्यम से लोगों की समस्याएं लोगों के साथ पुलिस का मैत्रीपूर्ण व्यवहार दिखाना है ताकि लोग पुलिस के पास निडर होकर आ जा सके इस मेडिकल कैंप में सिवान से आए चिकित्सक में डॉ मनीषा राज सरताज आलम डॉ प्रदीप समान शरद चौधरी एमएस आलम राजा मानसिंह कृष्णा कुमार शिखा सिंह सहित मैरवा रेफरल प्रभारी डॉ उषा सिंह मौजूद थी!

 

वही पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा के साथ एचडीपीओ अशोक कुमार आजाद डीएसपी पूलस्ट कुमार मेजर राजीव कुमार मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार नौतन प्रभारी अरविंद कुमार गुठनी प्रभारी रणधीर कुमार कैप्टन शाहनवाज भगवानपुर प्रभारी संजीव कुमार सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद थी सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार भट्ट भी मौजूद थे जिनके साथ अन्य विशिष्ट लोगों में राजन जायसवाल त्रिभुवन साही पूर्व नगर अध्यक्ष पुत्र सुनील कुमार प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र सिंह मौजूद थे!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article