*एनीमिया के मरीजों को 30 दिन की निःशुल्क दवा
(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर/ एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नमस्कार,देश की सबसे बड़ी स्मॉल फाइनेंस बैंक – एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के तहत उदयपुर के गोगुंदा शाखा के आसपास के गाँवों में मार्च -26- 2025 में निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें100 से अधिक ग्रामीणों की एनीमिया, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल सहित अन्य बीमारियों की जांच, उसका निदान और आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गई थीं।
बताया जाता है कि इस कैंप का आयोजन करने का प्राथमिक उद्देश्य एनीमिया (पांडु रोग) के प्रसार को कम करना और भारत के ग्रामीण क्षेत्र में बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों को मूलभूत स्वास्थ्य चेकअप और निदान की सेवा प्रदान की जा सके। साथ ही कैंप में एनीमिया के मरीजों को 30 दिन की निःशुल्क दवा भी प्रदान की ।