सारण: मशरक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, जुटे ग्रामीण मरीज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक मशरक मुख्यालय अवस्थित अल शाहीन पैरामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वृद्ध , महिला और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर ग्रामीण छात्रों को विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश ले चिकित्सा सेवा में कैरियर बनाने को लेकर जानकारी प्रदान की गई। शिविर में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई और उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। बच्चों के स्वास्थ्य की भी विशेष जांच की गई, जिसमें उनके पोषण और विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। शिविर में मशरक के अलावे सीमावर्ती प्रखंड एवम गांव से सैकड़ो मरीज पहुंचे जिन्हे चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त जांच एवम दवा वितरण किया गया।

इस अवसर पर अल शाहीन पैरामेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद जमाली, डॉ. शबनम नाज़, राकेश कुमार, निकेश कुमार, निशा कुमार, गौरी कुमारी शिविर के व्यवस्थापक श्री शत्रुघ्न सिंह, प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भाजपा जिला युवा मोर्चा मंत्री श्री धीरज कुमार सिंह सहित अन्य शामिल होकर बेहतर सहयोग किया ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article