बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा सिटी। शहर की अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था
रोटरी सारण क्लब द्वारा आज शुक्रवार को सुबह सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नवनिर्मित रोटरी सारण यात्री शेड में,राजेन्द्र स्टेडियम शिशु पार्क के पास किया गया।इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ मदन प्रसाद के द्वारा 168 मरीजों का निःशुल्क जाँच किया गया।
मरीज का निशुल्क जाँच प्रक्रिया में रक्तचाप,शुगर,हाइट,वजन का जाँच किया गया तथा चिकित्सकों के द्वारा मरीज को सही खान-पान एवं सुबह में टहलने,समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी गई।क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया रोटरी सारण प्रत्येक माह जांच शिविर का आयोजन करती है।
जाँच शिविर में सचिव महेश कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के साथ पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल,सुनील सिंह,अजय गुप्ता,राजेश फैशन एवं सदस्य दिलीप पोद्दार,मनोज कुमार भोला,सतीश अग्रवाल,अशोक कुमार,अजय ब्याहूत,बाबूलाल उर्फ बबली,विजय ब्याहूत,अजय प्रसाद, विजय रंजन,एवं अशोक प्रसाद(शिलांग)उपस्थित रहें।