भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर में इस वर्ष भक्ति की गंगा बहने वाली है । लगातार सात दिनों तक देश की प्रख्यात कथाबाचिका के द्वारा भगवत कथा का आयोजन होने वाला है। 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भागलपुर के गौशाला परिसर में श्री गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें सुश्री जया किशोरी अपने ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि श्री गुरु सेवा समिति विगत कई वर्षों से इस प्रकार का धार्मिक आयोजन करता आ रहा है। इसके पहले भी जगतगुरु शंकराचार्य भावनापुर पीठ के श्री दिव्यानंद तीर्थ जी महाराज का आगमन भागलपुर में हो चुका है। सुश्री कृष्ण प्रिया जी महाराज, भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के साथ-साथ कई धर्मावलंबी महात्माओं ने भागलपुर की भूमि पर अपने कदम रखे हैं।
सुश्री जया किशोरी जी का यह आगमन भागलपुर में दूसरी बार हो रहा है। इससे पूर्व विश्व शांति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा जी की अध्यक्षता में भगवान कृष्ण की कथा पर आधारित मायरा को प्रस्तुत करने के लिए सुश्री जया किशोरी का आगमन हुआ था।
श्रवण बाजोरिया ने बताया कि इस आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई जाएगी। जिसमे आने वाले श्रद्धालुओं एवं संतों के लिए गौशाला परिसर में विशाल पंडाल बनाया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।