गड़खा (सारण) :गड़खा विधानसभा क्षेत्र एनडीए लोजपा रामविलास के उम्मीदवार सीमांत मृणाल के पक्ष मे मंगलवार को केन्द्रीय खाद प्रसंस्करण उधोग मंत्री चिराग पासवान ने लोजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोट देने की अपील करते हुए रोड शो किया, उनके समर्थक दोपहर से ही बसंत महाविद्यालय के मैदान मे सैकड़ो बाइक और वाहन के साथ हाथ मे झंडे लिए जुटे हुए थे और नारा लगा रहे थे |
रोड शो बसंत गाँव से शुरू हुआ जो बसंत बाजार मुरा कुदर बाधा चिंतामनगंज रामपुर कदना मिठेपुर होते हुए गड़खा पहुचा उनके साथ एनडीए के सैकड़ो समर्थक सामिल थे सभी एनडीए लोजपा रामविलास के उम्मीदवार सीमांत मृणाल के पक्ष मे मतदान करने की अपील किया वही विभिन्न चौक चौराहे गाँव के समीप मुख्य सड़क पर उनके चाहने वाला और समर्थक चिराग पासवान को देखने के खड़उ थे इस अवसर पर लोजपा रामविलास के प्रत्यासी सीमांत मृणाल जिला अध्यक्ष रोबिन सिंह सुनील सिंह दीनबंधु सिंह चंदन पासवान चुनू सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
